BOARD OF SECONDARY EDUCATION , RAJASTHAN, AJMER


केंद्र बिल 2025

 

आवश्यक निर्देश

  • कृपया बिल भरने से पूर्व निर्देशों का आवश्यक रूप से पढ़ें इस वर्ष केंद्र बिल के भुगतान शीघ्र करने की दृष्टि से बिल में कुछ परिवर्तन किये गए हैं
  • इसके लिए पूर्वानुसार आपको प्रयोग में लिए गए कक्षों की संख्या की पूर्ति करनी है
  • इसके पश्चात आपको जिन कार्मिकों द्वारा ड्यूटी की गई है उनके नाम व की गई ड्यूटी की संख्या अंकित करनी होगी
  • रूम चार्ट व् कर्मचारियों की ड्युटियों की संख्या का मिलान करते हुए ही भरें क्योंकि इनमें से जो कम होगा उसके अनुसार ही भुगतान किया जाएगा
  • अगले पृष्ठ पर आपको प्रश्न पत्र लेने जाने हेतु किया गए यात्रा व के बिल की पूर्ति करनी होगी, प्रश्नपत्र लेने जाने हेतु अधिकतम 2 दिवस का ही भुगतान किया जा सकेगा. सिर्फ प्रश्नपत्र लेने लेने जाने का यात्रा व्यय ही इसमें देय है. अन्य कोई यात्रा यहाँ ना भरें
  • अगले पेज पर आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे डॉक्यूमेंट अपलोड के अभाव में आगे का लिंक नहीं खुलेगा
  • इसके पश्चात आप मुख्य बिल पर जा सकेंगे,  यहाँ ड्यूटी की संख्या प्रपत्र 6 व प्रपत्र 2 के मिलन के अनुसार ही भरी जा सकेगी उससे कम की जा सकती है किंतु उससे अधिक किसी भी दृष्टि में नहीं की जा सकेगी
  • फील्ड सुपरवाइजर के भुगतान के लिए यदि फील्ड सुपरवाइजर के नियुक्ति के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा नहीं दिए गए हैं तो फील्ड सुपरवाइजर का भुगतान नहीं किया जा सकेगा इसके लिए जारी आदेश भी upload करने होंगे तथा HardCopy के साथ भेजने अनिवार्य हैं
  • बैंक खाता के नाम Box  में आपके बैंक Paasbook/Cheque  में आपकी संस्था का जो नाम अंकित है वह भरा जाएगा यदि बैंक खाता संख्या अथवा IFSC या संस्था के नाम में त्रुटि रहती है और इस कारण आपका भुगतान नहीं हो पता है अथवा देरी होती है तो समस्त जिम्मेदारी संस्था प्रधान व केंद्र अधीक्षक की रहेगी
  • बिल के साथ आपको Cheque अपलोड करना होगा जिसके पश्चात ही आपका बिल Save  हो सकेगा
  • बिल सही से हो गया है इसकी पुष्टि अगले पृष्ठ पर आपको BarCode सहित प्रिंट से होगी तथा दिए गए मोबाइल नंबर पर Confirmation   का SMS  भी प्राप्त होगा
  • यदि ड्यूटी चार्ट का भुगतान अलग से पूर्व में कर दिया जाता है तो पूर्ण बिल की जांच के पश्चात ड्यूटी चार्ट में होने वाली कोई कमी व आधिक्य का पूर्ण बिल के भुगतान के समय समायोजन किया जा सकेगा

Login

 
 

last UPdation :22-05-2025

 For Queries pl. Call on : 0145-2945678 during  office hours between 11:00 am to 05.00 pm on working days