बोर्ड परीक्षा 2025 के केंद्र व्यय भुगतान हेतु अंतरिम
भुगतान आपके द्वारा ऑनलाइन बिल में सूचित किए गए उपरोक्त बैंक खाते में कर दिया गया
है।
उपरोक्त अंतरिम भुगतान आप द्वारा भरे गए केंद्र बिल के
भाग A (केंद्र द्वारा बिल में भरे गए अनुसार मानदेय/पारिश्रमिक) के लगभग है।
इस राशि का उपयोग केंद्र द्वारा अपने अनुसार किया जा सकता है।
शेष राशि का भुगतान पूर्ण बिल की जांचोपरांत अंतरिम भुगतान
का समायोजन करते हुए किया जाएगा।
यदि उपरोक्त बैंक खाते में भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है तो कृपया अपने बैंक से
संपर्क करें। Account Freeze या KYC सम्बन्धी समस्या भी हो सकती है |
कृपया इस अंतरिम भुगतान हेतु अनावश्यक संपर्क न करें।